Advertisement

Delhi: यात्रियों से भरी चलती क्लस्टर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पैसेंजर, देखें VIDEO

राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में गुरुवार को एक चलती AC कलस्टर बस में आग लग गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस यात्रियों से भरी हुई थी. तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद डीटीसी के तहत चलने वाली बस के मेंटेनेंस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

कलस्टर बस में लगी भीषण आग कलस्टर बस में लगी भीषण आग
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में गुरुवार सुबह तकरीबन 10 बजे  सवारियों से भरी डीटीसी के तहत चलने वाली लो फ्लोर एसी कलस्टर  बस में आग लग गई. जिस दौरान आग लगने की घटना हुई उस वक्त बस में कई यात्री मौजूद थे.

यह बस रूट नंबर 340 है. यहां मौजूद एक शख्स सुरेंद्र भोला ने बताया कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बस ड्राइवर को दी जानकारी की बस में धुआं निकल रहा है. इसके बाद बस को रोका गया और बस में  सवार सवारियों को उतारा गया.

Advertisement

बस में आग लगने के कारण पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लंबा जाम लग गया पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला. जो लोग सुबह के वक्त अपने घर से दफ्तर जा रहे है उन्हें काफी परेशानी हुई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, डीटीसी बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर

चार दिन पहले भी हुआ था हादसा

चार दिन पहले, यानि रविवार के दिन भी दिल्ली की जखीरा फ्लाईओवर के पास कलस्टर बस में अचानक से आग लग गई थी. बस कंडक्टर और ड्राइवर की समझदारी के चलते सवारियों को बाहर निकाल दिया गया था. गुरुवार को जगतपुरी में हुए हादसे के बाद ड्राइवर की तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई थी लेकिन आग काफी ज्यादा बढ़ गई और इस वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

Advertisement

कई बार हो चुके है हादसे

 इससे पहले भी 19 मई को  हौज खास इलाके में डीटीसी बस में आग लग गई थी. यात्रियों को बाल बाल बचाया गया था. 11 मार्च 2023 को भी केशवपुरम इलाके में भी एक बस में आग लग गई थी. तब बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी.

बीजेपी ने ली चुटकी

बस की लगातार हो रही घटनाओं पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करके आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का लंदन मॉडल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement