Advertisement

DU की नौकरी से निकाले गए एडहॉक टीचर ने किया सुसाइड, शिक्षक-छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की नौकरी से निकाले जा चुके पूर्व एडहॉक टीचर ने खुदकुशी कर ली है. इस घटना को लेकर डीयू ने बयान जारी कर शोक व्यक्त किया है. वहीं, अध्यापकों और छात्रों में इसे लेकर रोष है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो) दिल्ली यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक अस्थायी शिक्षक ने हिंदू कॉलेज की नौकरी से निकाले जाने के कुछ हफ्ते बाद अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. घटना आउटर दिल्ली के रानीबाग की है. इस घटना को लेकर सुसाइड करने वाले अस्थायी शिक्षक के पूर्व सहकर्मियों और छात्रों में आक्रोश है. सुसाइड करने वाले शिक्षक के पूर्व सहकर्मियों और छात्रों ने इसे लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि राजस्थान के बारां जिले के मोलकी गांव के समरवीर अपने कजिन के साथ आउटर दिल्ली के रानीबाग में रहते थे. समरवीर का शव उनके कमरे में पंखे से लटका पाया गया. घटना के समय उनके साथ रहने वाला कजिन ड्यूटी पर गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं, समरवीर के साथ रहने वाले कजिन का कहना है कि वे नौकरी से निकाले जाने के बाद से ही डिप्रेशन में थे. कजिन ने पुलिस को बताया कि समरवीर की अभी शादी नहीं हुई थी. वे हिंदू कॉलेज में एडहॉक पर लेक्चरर के रूप में कार्यरत थे लेकिन फरवरी महीने में उनकी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को नौकरी पर रख लिया गया था.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इसे लेकर हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई. फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर टेक्स्ट मैसेज करके उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. हालांकि, बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से समरवीर के निधन पर बयान जारी कर शोक व्यक्त किया गया.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर घटना को दुखद और असमय बताते हुए कहा कि इससे जो दर्द सभी महसूस कर रहे हैं, उसे कोई शब्द राहत नहीं दिला सकता. दिल्ली विश्वविद्यालय डॉक्टर समरवीर के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता है. वहीं, इस घटना को लेकर हिंदू कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों ने समरवीर के लिए न्याय की मांग करते हुए कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.

तख्तियां लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अध्यापकों ने हाथ में तख्तियां भी ले रखी थीं. इन तख्तियों पर एडहॉक टीचर्स के लिए जॉब सिक्योरिटी की मांग करते हुए नारे लिखे हुए थे. तख्तियों पर वी स्टैंड विद एडहॉक टीचर्स, जस्टिस टू प्रोफेसर समरवीर जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर शुभांशी मिश्रा ने पीटीआई से कहा कि हिंदू कॉलेज में समरवीर की नौकरी हाल ही में छूट गई थी. ऐसा लगता है कि इससे परेशान समरवीर ने सुसाइड किया है.

Advertisement

मिरांडा हाउस कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर आभा देव हबीब ने कहा कि लंबे समय से कॉलेजेज में कार्यरत एडहॉक अध्यापकों को स्थायी पोजिशन के लिए दो मिनट के इंटरव्यू के आधार पर हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर एडहॉक नियुक्ति की जगह गेस्टिज्म (गेस्ट टीचर्स) को थोप रही है. आभा ने कहा कि 11 नवंबर 2022 को जारी नोटिफिकेशन के जरिए वर्कलोड से जुड़े नियमों को भी बदल दिया गया और रातोरात शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है.

कपिल सिब्बल ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने पूर्व एडहॉक टीचर के सुसाइड को लेकर नई शिक्षा नीति पर सवाल उठाए हैं और सवाल किया है कि क्या ये विजन है? कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा है कि टीचिंग प्रोफेशन का अवमूल्यन ना करें, शिक्षा का अवमूल्यन ना करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement