Advertisement

दिल्ली: अखबार बांटने वाले DU छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

दिल्ली में एक 19 वर्षीय DU छात्र, जो अपनी पढ़ाई के खर्च के लिए सुबह अखबार बांटता था, सड़क हादसे में मारा गया. यह हादसा रोहिणी में हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • उत्तरी दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां अखबार बांटने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के 19 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा रोहिणी इलाके में शनिवार सुबह हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 19 वर्षीय ऋशल सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली के बुड्ढ विहार का रहने वाला था. वह ग्रेजुएशन कर रहा था और अपनी पढ़ाई के खर्च के लिए सुबह अखबार वितरण का काम करता था. शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे रोहिणी के आरटीओ ऑफिस के पास हादसा हुआ.

सड़क हादसे में 19 साल के छात्र की मौत 

पुलिस को एक PCR कॉल से दुर्घटना की सूचना मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां एक टूटी हुई साइकिल और बिखरे हुए अखबार पड़े थे. लेकिन तब तक घायल छात्र को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

प्रारंभिक जांच के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन ने ऋशल को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और ड्राइवर की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement