Advertisement

DU में छात्रों ने किया हॉस्टल के लिए 2 दिन का सत्याग्रह

लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन AISA के बैनर तले छात्रों ने 2 दिन का सत्याग्रह भूख हड़ताल दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी में किया. इस हड़ताल में करीब 100 छात्र शामिल हुए.

दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय
प्रियंका झा/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों ने हॉस्टल की मांग को लेकर 2 दिन का सत्याग्रह किया. डीयू में नए हॉस्टल बनाए जाने की मांग काफी समय से उठाई जा रही है. मगर बीते लंबे वक्त से यूनिवर्सिटी के छात्रों को कोई नया हॉस्टल नहीं मिला है. इसके चलते दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों को कमरे किराए पर लेकर रहना पड़ता है. अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी के 7-8 कॉलेज में ही हॉस्टल सुविधा है. इसके अलावा अलग से लड़कियों के लिए 2 गर्ल्स हॉस्टल हैं.

Advertisement

लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन AISA के बैनर तले छात्रों ने 2 दिन का सत्याग्रह भूख हड़ताल दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी में किया. इस हड़ताल में करीब 100 छात्र शामिल हुए. इसके अलावा लगभग 20 हजार छात्रों ने पोस्टकार्ड कैंपेन में हिस्सा लेते हुए अपने लिए हॉस्टल की मांग को समर्थन दिया. AISA का दावा है कि लगभग 60 फीसदी छात्रों ने मांग को समर्थन देते हुए कहा है कि हमें हॉस्टल सुविधा मिलनी चाहिए.

छात्रों ने कहा कि हमें घर से 10-10 हजार रुपये कमरे के किराये में खर्च करने पड़ते हैं और कई छात्र तो कमरे शेयर करके लेते हैं जिससे उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती. मांगे न माने जाने के चलते छात्रों ने यूनिवर्सिटी के VC का पुतला भी फूंका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement