Advertisement

Delhi Metro: बारिश के कारण द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, एयरपोर्ट के लिए शटल सर्विस पर भी रोक, DMRC ने दी जानकारी

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सभी तरह की आवाजाही पर असर पड़ा है. जलभराव और ट्रैफिक जाम के बीच दिल्ली मेट्रो ने भी बारिश की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक (दिल्ली एरोसिटी) पर अपनी शटल सर्विस रोक दी है. वहीं, DMRC ने यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दी है.

Waterlogging in Delhi due to heavy rainfall Waterlogging in Delhi due to heavy rainfall
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन भारी बरसात कई तरह से मुसीबत बनकर आई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई है. जिसकी वजह से आवाजाही पर भी असर पड़ा है.

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी कि आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक  (दिल्ली एरोसिटी) पर शटल सर्विस रोक दी गई है. DMRC ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से जानकारी दी कि बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दी गई है.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के बाहर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है. जिससे लोगों को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर आने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, सड़क यातायात की बात करें तो भारी बारिश से दिल्ली में जगह-जगह पर पानी भरा है.जिसकी वजह से लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है.

सड़कों पर थम गई रफ्तार
सुबह से ही आईटीओ समेत दिल्ली में कई जगहों पर जाम लगा है.हर बार की तरह इस बार भी पहली बरसात में ही मिंटो रोड लबालब है. सड़कों पर भरे पानी में गाड़ियां डूब गई हैं.  सड़कों पर जाम लगने की वजह से लोगों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में तय समय से ज्यादा वक्त लग रहा है. जबकि जिन यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचना है, वो भी जाम की वजह से रास्ते में ही फंसे हैं.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश से हादसा
एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने से कई गाड़ियां छत के नीचे दब गई हैं. घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement