Advertisement

G20 समिट के दौरान चाइनीज डेलीगेशन के 'रहस्यमय बैग' से मच गया था हड़कंप, जानें क्या था पूरा मामला

G20 समिट के दौरान होटल ताज प्लेस में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब चीनी डेलिगेशन के एक मेंबर ने अपना बैग चेक करवाने से इनकार कर दिया. काफी देर तक पुलिस उस चीनी शख्स को समझाती रही. बोलती रही कि बैग चेक करवाना जरूरी है. लेकिन वो नहीं माना. काफी देर तक इस बात पर हंगामा भी हुआ. उसके बाद वो वापस चाइनीज एंबेसी लौट गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

राजधानी दिल्ली में हाल ही में G20 समिट का आयोजन हुआ था. समिट के लिए भारत आये चीन के डेलिगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था. यहां ब्राजील का डेलिगेशन भी मौजूद था. पुलिस के सूत्रों की मानें तो चीनी डेलिगेशन का एक मेंबर अपने साथ एक बैग लेकर आया था. पुलिस ने जब इस मेंबर को बैग चेक करवाने के लिए कहा गया तो उसने साफ इंकार कर दिया.

Advertisement

काफी देर तक पुलिस उस चीनी शख्स को समझाती रही. बोलती रही कि बैग चेक करवाना जरूरी है. लेकिन वो नहीं माना. काफी देर तक इस बात पर हंगाना भी हुआ. उसके बाद वो वापस चाइनीज एंबेसी लौट गया. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद जो भी लोग आए सभी ने अपने सब बैग चेक करवाए. लेकिन उस चीनी शख्स के बैग में क्या था ये अभी तक साफ नहीं हुआ है.

बता दें, भारत की मेजबानी में 18वें G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ है. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों तक ने शिरकत की. लेकिन चीन ने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. जिनपिंग की G20 से दूरी के बाद अब चीन ने सम्मेलन की मेजबानी को लेकर भारत की सराहना की है. 

Advertisement

चीन ने सोमवार को कहा कि G20 ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ से एक सकारात्मक संकेत गया है कि इस प्रभावशाली समूह के सदस्यों ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए हाथ मिला लिया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि G20 के घोषणापत्र से पुष्टि हुई है कि यह अंर्तराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच है. इसमें चीन की भी निर्णायक भूमिका रही है और इसमें विकासशील देशों की चिंताओं को महत्व दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement