Advertisement

MCD चुनाव: अरविंद केजरीवाल से महिला ने पूछा- आपका मफलर कहां है? सीएम ने यह दिया जवाब, देखें VIDEO

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार कर रहे सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बुधवार को एक रोचक घटना हो गई. दरअसल वह जब अपनी पदयात्रा लेकर एक गली में पहुंचे तो भीड़ में से एक महिला ने उनसे पूछा लिया कि आपने मफलर क्यों नहीं पहना है? इस पर अरविंद केजरीवाल बोले कि अभी ठंड नहीं आई है.

अरविंद केजरीवाल जोर-शोर से कर रहे एमसीडी चुनाव का प्रचार अरविंद केजरीवाल जोर-शोर से कर रहे एमसीडी चुनाव का प्रचार
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव का प्रचार आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनाव के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को भी पदयात्रा की. इस दौरान जब वह एक गली में पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.

इस बीच सीएम ने एक महिला से उसका हाल जाना. तभी महिला ने उनसे पूछा लिया कि आपने मफलर क्यों नहीं पहना है? इस पर अरविंद केजरीवाल ठहाका लगाते हुए बोले कि अभी ठंड नहीं आई है, इसलिए नहीं पहना. इसके बाद उन्होंने लोगों के साथ एक सेल्फी ली और फिर प्रचार के लिए आगे बढ़ गए. वहीं दोपहर तीन बजे एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल एक ऐतिहासिक 'Mega Road Show' भी करेंगे.

Advertisement

 

पहले हफ्ते में मिल जाएगी तनख्वाह

अरविंद केजरीवाल ने 29 नवंबर को एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान एक गारंटी दी. उन्होंने कहा कि आप ने चुनाव जीता को महीने के पहले हफ्ते में एमसीडी कर्मचारियों को तनख्वाह मिलेगी, मेरी गारंटी है.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला कि कहते हैं हमने काम इसलिए नहीं किया कि हमने पैसे नहीं दिए, मतलब मानते हैं काम नहीं किया, और आगे भी ऐसा चलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे केंद्र से कोई पैसा नई मिलता, तब भी मैं दिल्ली में काम करके दिखा देता हूं.

सीएम ने लोगों के साथ चाय भी पी

एक दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिराग दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन किया था. वहां वह लोगों से मिला थे और उनके साथ टपरी पर चाय भी पी थी. उन्होंने इसका फोटो भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था- दिल्ली की जनता एकदम तैयार बैठी है और एक ही बात बोल रही है - अब MCD में भी AAP चाहिए.

Advertisement

बीजेपी का आज मेगा रोड शो

बीजेपी दिल्ली के सभी 14 जिलों में आज मेगा शो करेगी. जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव कर इस रोड शो को आयोजित किया है. दावा है कि पार्टी नगर निगम चुनाव में 200 से ज्यादा वार्ड जीतेगी. उसका नाम विजय संकल्प रोडशो रखा गया है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक शामिल होंगे और रोड शो करेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement