Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, हर तरफ धुंध ही धुंध, बढ़ा प्रदूषण जानें मौसम

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने से मौसम बदल गया है. आज तेज धूप लोगों को परेशान नहीं कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. वहीं, धूल भरी आंधी चलने से प्रदूषण का स्तर भी दिल्ली में बढ़ गया है.

Delhi Pollution (Representational Image) Delhi Pollution (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज (मंगलवार) की सुबह धूल भरी आंधी से हुई. पूरा दिल्ली शहर और एनमसीआर के कई इलाके धूल की चपेट में आ गए और विजिबिलिटी भी कम हो गई. आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. बता दें, इस इलाके में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है. 

Advertisement

क्या है धूल भरी आंधी की वजह?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से है. चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधियां हो रही हैं. इस गतिविधि का प्रभाव राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक चरणों में देखने को मिलेगा. 

बता दें, दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के चलते प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है.  सबसे खराब एक्यूआई इंडिया गेट, पटपड़गंज और पूसा के इलाकों में दर्ज किया गया. सुबह सात बजे के वक्त पूसा इलाके का AQI 999 दर्ज किया गया. वहीं, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम इलाके में भी AQI 999 दर्ज किया गया. आरके पुरम इलाके में AQI 872 दर्ज किया गया. आनंद विहार इलाके में AQI 829 दर्ज किया गया. नीचे तस्वीर में देखें अन्य इलाकों का AQI. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में एक या दो स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement
Delhi AQI 

दिल्ली के मौसम का हाल
धूल भरी आंधी के चलने के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 16 मई को न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो कल भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 18 मई को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर देखने को मिल सकती हैं. 

(इनपुट: कुमार कुणाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement