
सोमवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी चली, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. धूलभरी आंधी चलने से एयर ट्रैफिक भी प्रभवित हुआ. पैदल और दोपहिया वाहन सवारों को काफी मुश्किलें हुईं. देर शाम को अचानक दिल्ली-NCR की मौसम ने करवट ली और गर्म हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चलने लगी.
धूलभरी आंधी और तेज हवाओं के चलने से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट यूके940 (एयर विस्तारा) को खराब मौसम के चलते लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया
उन्होंने कहा, "कुछ उड़ानों को सुरक्षित लैंडिंग के लिए डायवर्ट किया गया है और अन्य में देरी हुई है. तेज हवाओं के शांत होने के साथ ही नियमित उड़ान संचालन शुरू किया जाएगा." इससे पहले, स्पाइसजेट ने ट्वीट किया था, "दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें."
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन में देरी के संबंध में सभी एयरलाइनों ने यात्रियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज या अपडेट किया है. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट में पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की थी.
राष्ट्रीय राजधानी में और सताएगी गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) बढ़ने की संभावना है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से एक बार फिर भीषण लू यानी हीट वेव (Heat Wave) चलने का अनुमान है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. जबकि 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
उत्तर भारत के राज्यों में जारी तेज गर्मी के बीच दिल्ली में आज यानी 25 अप्रैल 2022 को दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया था. साथ ही 28 अप्रैल से 44 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचने के साथ ही हीटवेव (Heat Wave) सताएगी. ऐसे में लोगों को गर्मी के बीच लू से सावधान रहने की आवश्यकता है.
IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें