Advertisement

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, गर्मी से राहत- लेकिन बारिश का इंतजार

दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त मौसम ने अचानक करवट ले लिया है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. जबकि फरीदाबाद में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में शाम के वक्त मौसम ने अचानक करवट ले ली. दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. जबकि फरीदाबाद में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन तापमान में गिरावट से लोग राहत की सांस भी ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही हैं, लेकिन हवा के चलने से बारिश नहीं हो पा रही है. अब दिल्लीवाले बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

सोमवार दिन में दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा, अधिकतम तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि आर्द्रता का स्तर 45 फीसदी दर्ज किया गया.

हालांकि मौसम विभाग ने बताया था कि सोमवार की शाम आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement