Advertisement

दिल्ली में गला घोटू गैंग का कहर, महिला को बेहोश कर लूटा पर्स और मोबाइल, Video

दिल्ली के द्वारका स्थित उत्तम नगर में एक बदमाश ने महिला को अकेला पाकर उसका पीछे से गला दबाया. वो भी तब तक जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गई. फिर जब महिला बेहोश हो गई तो बदमाश महिला का पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गया. पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

राजधानी दिल्ली के द्वारका में गला घोटू गैंग इन दिनों लोगों को अकेले में पाकर निशाना बना रहा है. ताजा मामला उत्तम नगर इलाके का है. यहां सड़क पर अकेले जा रही एक महिला का गला पीछे से आकर दबा दिया. फिर तब तक उसका गला दबाए रखा जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गई. जैसे ही महिला बेहोश हुई, बदमाश उसका पर्स और मोबाइल उठाकर फरार हो गया.

Advertisement

लूट की ये वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घटना 6 जनवरी की सुबह साढ़े छह बजे की है. ठंड के कारण सुबह-सुबह ज्यादा उजाला नहीं था. एक महिला सड़क से गुजर रही थी. तभी गला घोटू गैंग का बदमाश पीछे से आया. उसने एक कपड़े की मदद से महिला का गला दबाने की कोशिश की.

महिला के खुद को बचाने की कोशिश की. लेकिन बदमाश ने और जोर से उसका गला दबा दिया. जिससे महिला कुछ ही देर में बेहोश हो गई. फिर बदमाश ने उसका पर्स और मोबाइल उठाया और पलक झपकते ही वहां से फरार हो गया. घटना उत्तम नगर के सैनिक नगर की बताई जा रही है. 

डीसीपी द्वारका के मुताबिक, महिला ने लूट की इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला और आरोपी को 6 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट का सामान भी बरामद कर महिला को लौटा दिया गया. फिलहाल इस बदमाश से गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement