
दिल्ली और एनसीआर में केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अब अभिभावकों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इन स्कूलों में पहली कक्षा के लिए 8 फरवरी से ऑनलाइन एडमिशन की शुरुआत की जा रही है. डिजिटल इंडिया की तर्ज पर मानव संसाधन मंत्रालय ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे शुरू किया है. जल्द ही देशभर के स्कूलों में भी इसे लागू किया जाएगा.
दिल्ली एनसीआर में स्थित कुल 65 केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूलो के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इन स्कूलों में पहली कक्षा से ऑनलाइन एडमिशन की शुरूआत हो रही है. 8 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. जल्दी ही अन्य कक्षाओं के लिए होने वाले एडमिशन भी ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे. प्रबंधकों का दावा है कि इससे एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह पारदर्शी हो जाएगा.
18 मार्च को आ जाएगा नतीजा
दिल्ली और एनसीआर के केंद्रीय विद्यालयों में इस बार पहली कक्षा मे कुल 8680 सीटों पर एडमिशन होगा. इनमें से 2170 सीटें एससीएसटी, ओबीसी, इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन के लिए रिजर्व है. पहली बार रिजर्व सीटों के लिए भी एक साथ ऑनलाइन के जरिए ड्रॉ निकाला जाएगा. 18 मार्च को उम्मीदवारों की लिस्ट भी ऑनलाइन ही जारी कर दी जाएगी.
पेरेंट्स ही नहीं स्कूल को भी सहूलियत
ऑनलाइन एडमिशन से ना केवल पैरेंट्स की एडमिशन को लेकर भागदौड़ कम होगी बल्कि स्कूलों के काम का बोझ भी हल्का हो जाएगा. मानव संसाधन मंत्रालय जल्द ही इस ऑनलाइन एडमिशन को देशभर के कुल 1100 केंद्रीय विद्यालयों मे लागू कराने के लिए काम कर रहा है.