Advertisement

हफ्तेभर के अंदर दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई तीव्रता

दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके आए हैं. इस बार नांगलोई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता  2.3 रही.

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • दिल्ली के नांगलोई में भूकंप के झटके महसूस किए गए
  • रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई तीव्रता
  • फिलहाल जान-माल का नहीं कोई नुकसान

दिल्ली में महज हफ्तेभर के अंदर एक बार फिर भूकंप के झटके आए हैं. इस बार नांगलोई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता  2.3 रही. सामने आ रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर झटकों को महसूस किया गया है. फिलहाल, जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

17 दिसंबर को भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को भी भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्र में महसूस किए गए थे. तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी. हालांकि, इस दौरान भी किसी तरह का कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ था. दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. 

देखें आजतक LIVE TV

2 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके हुए महसूस
इससे पहले 2 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, तब रिक्टर स्केल पर 2.7 तीव्रता मापी गई थी. उस वक्त भूकंप का केंद्र गाजियाबाद में था. बता दें कि अप्रैल के बाद से दिल्ली-एनसीआर में इस बार 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन सभी भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाके ही थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने पहले ही आशंका जताई है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. जवाहरलाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन भी पहले ही आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement