Advertisement

दिल्लीः सीवर में सफाई के दौरान 2 कर्मियों की मौत, परिजन बोले- जबरन उतारा

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना इलाके के पर्ल ग्रैंड बैंक्वेट हॉल में सीवर में सफाई के दौरान दो लोगों की की मौत हो गई. मरने वाले सफाई कर्मियों की पहचान 35 साल के लोकेश और 40 वर्षीय प्रेमचंद के रूप में हुई है. दोनों लोग त्रिलोकपुरी 8 ब्लॉक के रहने वाले थे.

सीवर में सफाई के दौरान गई जान (फाइल फोटो) सीवर में सफाई के दौरान गई जान (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • पटपड़गंज सीवर में दो लोगों की मौत
  • सीवर की सफाई के दौरान हुआ हादसा
  • परिजनों ने जबरन सीवर में उतारने का लगाया आरोप

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना इलाके के पर्ल ग्रैंड बैंक्वेट हॉल में सीवर में सफाई के दौरान दो लोगों की की मौत हो गई. मरने वाले सफाई कर्मियों की पहचान 35 साल के लोकेश और 40 वर्षीय प्रेमचंद के रूप में हुई है. दोनों लोग त्रिलोकपुरी 8 ब्लॉक के रहने वाले थे.

दोनों लोग बैंक्वेट हॉल में दिहाड़ी पर काम करते थे. परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि गुरुवार रात को उन्हें जबरन सीवर में सफाई के लिए उतारा गया था.

Advertisement

पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना इलाके में एक बैंक्वेट हाल के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है.  

पुलिस के अनुसार दोनों कर्मचारी गुरुवार रात गाजीपुर रोड स्थित पर्ल ग्रैंड नाम के बैंक्वेट हाल में टैंक की सफाई कर रहे थे. ज़हरीली गैस की वजह वह टैंक में ही बेहोश होकर गिर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस बैंक्वेट हाल के मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement