Advertisement

दिल्ली सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं निगम कमिश्नर: बिपिन बिहारी

पूर्व दिल्ली के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियोें ने आज गीता कॉलोनी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर पर जमकर बोला है.

हड़ताल करते सफाई कर्मचारी हड़ताल करते सफाई कर्मचारी
सुशांत मेहरा/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

पूर्व दिल्ली के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 16 दिन से जारी है. एमसीडी सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज(गुरुवार)पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों के मुताबिक उनकी मांगों को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बैठक भी हुई, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी जो पिछले काफी समय से अस्थाई रूप से काम कर रहे हैं, उनकी मांग है कि उनकी नौकरी पक्की की जाए. कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर दिल्ली सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की मांग पूरी तरह से जायज है.जिसको लेकर सदन के अंदर प्रस्ताव भी पास हुआ.

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर दिल्ली सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. साथ ही वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरी तरह से फेल हो जाए जिसके चलते वो कर्मचारियों की जायज मांग को नहीं मान रहे है.

बिपिन बिहारी का कहना है कि अगर जल्द ही सदन के इस प्रस्ताव को कमिश्नर ने पास नहीं किया तो वह कमिश्नर को भी हटवाने का प्रयास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement