Advertisement

दिल्ली: पार्क में दोस्तों के साथ आग ताप रहा था बॉडी बिल्डर, बदमाशों ने दनादन दागी 5 गोलियां

गोलीबारी में घायल युवक रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, जिसमें वह कई अवार्ड भी जीत चुका है. बुधवार रात करीब 12:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था.

दिल्ली क्राइम दिल्ली क्राइम
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी सेक्टर 13 में युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दोस्त पार्क में एक साथ आग के सामने बैठे थे. इतने में एक बदमाश आया और उसमें से एक युवक को गोली मार दी. वारदात को बुधवार रात करीब 12:30 बजे अंजाम दिया गया. गोली लगने के बाद, गंभीर रूप से घायल युवक को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक को 5 गोलियां लगी हैं. 

Advertisement

घायल युवक  की पहचान रवि के तौर पर हुई है, जो त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खांगाला जा रहा है, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके. 

घायल युवक रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, जिसमें वह कई अवार्ड भी जीत चुका है. 

हिरासत में 2 आरोपी

मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस के मुताबिक, रवि के परिवार की एक दूसरे परिवार के साथ करीब 10 साल रंजिश चल रही है. 

केजरीवाल ने उठाया सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ. सरेआम गोलियां चल रही हैं. दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पंचशील पार्क में बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या, बेटा दूसरे कमरे में था मौजूद

पड़ोसी की चाकू से हत्या

इससे पहले 10 दिसंबर को दिल्ली के न्यू अशोक नगर में अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. आरोपी को शक था कि पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. यह घटना सोमवार को रात के वक्त हुई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी राम (33) के रूप में हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement