Advertisement

ईस्ट MCD की खस्ता हालत पर मेयर ने लौटाई सरकारी कार

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने सरकारी कारों को लौटाने का फैसला लेते हुए कहा कि वो एक जून से लेकर अपने मेयर पद के कार्यकाल के खत्म होने तक सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे.

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह
राम कृष्ण/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:56 AM IST

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए खुद को मिली दोनों सरकारी कारों को लौटा दिया है. उन्होंने ईस्ट एमसीडी की खस्ता हालत और इन कारों के रखरखाव में होने वाले खर्चे को देखते हुए यह निर्णय लिया.

मेयर ने सरकारी कारों को लौटाने का फैसला लेते हुए कहा कि वो एक जून से लेकर अपने मेयर पद के कार्यकाल के खत्म होने तक सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे. आपको बता दें कि बतौर मेयर बिपिन बिहारी सिंह को एक मारुति एसएक्स-4 और एक मारुति सुजुकी सियाज कार मिली हुई थीं. इन दोनों कारों के रखरखाव और ईंधन का सालाना खर्च 12 लाख रुपये के करीब आता है.

Advertisement

इसके अलावा इन दोनों कारों के ड्राइवरों की सैलरी के लिए सालाना 17 लाख रुपये का बजट होता है. दोनों को जोड़ने पर ये रकम करीब 29 लाख रुपये सालाना होती है. मेयर ने बताया कि 29 लाख रुपये कारों पर खर्च न करके निगम स्टाफ की बेहतरी के लिए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ईस्ट एमसीडी अपनी स्थापना के बाद से ही आर्थिक बदहाली झेल रही है और ऐसे में निगम पर सरकारी गाड़ियों के रखरखाव का बोझ डालना उचित नहीं होगा.

अब निगाहें नॉर्थ एमसीडी के मेयर पर

ईस्ट एमसीडी के अलावा नॉर्थ एमसीडी भी आर्थिक रूप से बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. ईस्ट दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह द्वारा सरकारी गाड़ी लौटाने के बाद अब सबकी नजरे नॉर्थ दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता पर टिक गई हैं. गुप्ता को भी बतौर मेयर एक मारुति सुजुकी सियाज कार मिली हुई है.

Advertisement

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पूर्वी दिल्ली के मेयर की तरह नॉर्थ दिल्ली के मेयर भी अपनी सरकारी कार लौटाते हैं या नहीं, क्योंकि हाल ही में आदेश गुप्ता ने एलजी अनिल बैजल को पत्र लिखकर नॉर्थ एमसीडी में फंड की कमी का जिक्र किया था. एलजी को लिखे खत में गुप्ता ने मांग की थी कि चौथे वित्त आयोग के मुताबिक नॉर्थ एमसीडी को 1,493 करोड़ की राशि दिलवाई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement