Advertisement

दिल्ली में सजी गणपति की ईको फ्रेंडली मूर्तियां

गणेश उत्सव के मद्देनजर लक्ष्मीनगर के मिनी स्टेडियम कहे जाने वाले मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंडाल के आसपास किसी भी अनहोनी को कैद करने के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

गणपति उत्सव की धूम गणपति उत्सव की धूम
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के कई इलाकों में बड़े-बड़े पंडाल और तैयारियों को आखि‍री अंजाम दिया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में गजानन के स्वागत में मंच को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. दिल्ली के ज्यादातर पंडालों में सोमवार शाम को विधि विधान के साथ गणेश मूर्ती की स्थापना होगी.

Advertisement

गणेश उत्सव के मद्देनजर लक्ष्मीनगर के मिनी स्टेडियम कहे जाने वाले मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंडाल के आसपास किसी भी अनहोनी को कैद करने के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आग बुझाने के लिए मंच पर अग्न‍िशमन उपकरण लगाए हैं. साथ ही भक्तों की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा, पंडाल में आयोजन कमेटी की ओर से वॉलेंटियर्स को भी तैनात किया गया है.

निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन लाइट, खास तौर पर एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया गया है. लक्ष्मीनगर के मिनी स्टेडियम में मंच की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया, 'नदियों में प्रदूषण को देखते हुए ईको फ्रेंडली मूर्ती बनायी गई है. हमारे यहां एक दिन में 15 हजार भक्तों का आना होता है. मूर्ति स्थापना शाम 7 बजे के आसपास की जाएगी और भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि शाम को भजन संध्या का आयोजन किया है, जिसमें वीआईपी लोगों का आना भी होगा. सांसद और गायक मनोज तिवारी इसका हिस्सा होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement