Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी कस्टडी में भेजा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक ईडी कस्टडी में भेज दिया है.

केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को एक दिन पहले ईडी ने अरेस्ट किया था. केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को एक दिन पहले ईडी ने अरेस्ट किया था.
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • एक दिन पहले मंत्री जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था
  • मंगलवार को जैन को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक ईडी कस्टडी में भेज दिया है. सोमवार रात को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. कई घंटे की पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. मामले में जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने सुनवाई की. 

ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि हम आरोपी की 14 दिन की हिरासत के लिए आवेदन दे रहे हैं. जज ने ईसीआईआर की कॉपी और रिमांड अर्जी मांगी. मेहता ने आरोप लगाया कि जैन ने फरवरी 2015 से मई 2017 तक मंत्री के रूप में अपने और परिवार के नाम आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. सीबीआई, आईटी विभाग और विभिन्न बैंकों से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. 

Advertisement

जैन को 2015-2017 के दौरान 4.81 करोड़ प्राप्त हुए हैं. दिल्ली में कैश मिला है. जज ने कहा कि हम इस बात से अवगत हैं. सीबीआई मामले में आरोप पर बहस शुरू हो गई है. SG मेहता ने कहा कि हमने यह भी पाया है कि डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने दिल्ली की कंपनियों में निवेश किया. इन 4 कंपनियों के लिए आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है. वे स्पष्ट रूप से शेल कंपनियां हैं.

ईडी का कहना है कि जांच में 'पैसे के वास्तविक और पर्याप्त बिंदु मिले हैं, जिसे सत्येंद्र जैन ने अब तक नकारा है. अन्य स्रोतों और पैसे के बारे में पता लगाने के लिए 14 दिन की हिरासत में पूछताछ की जरूरत है.

एसजी मेहता ने कहा कि मामले में 'सहयोगी' अंकुश और वैभव जैन, सत्येंद्र जैन के परिजन ने हलफनामे पर बयान दिए हैं. उन्होंने (सहयोगियों) कर अधिकारियों के समक्ष जो कहा और अपनी रिट याचिका में इनकार नहीं किया, वह ईडी की जांच की पर्याप्त पुष्टि है.

Advertisement

इस पर जज ने कहा कि मैं यह नहीं पूछ रही हूं कि आपको पीसी की जरूरत क्यों है. मैं पूछ रही हूं कि आपको 14 दिन क्यों चाहिए? एसजी का कहना था कि बड़े तौर पर सबूत मिले हैं. आईपीसी और पीएमएलए के बीच अंतर यह है कि आईपीसी के अपराध क्षण भर में किए जा सकते हैं लेकिन पीएमएलए हमेशा गणना किए गए अपराध होते हैं जहां व्यक्ति अपने पीछे के गुनाह को खत्म करने की कोशिश करता है. यह पता लगाना होगा कि पैसा कहां से आया और आखिरकार पैसा कहां जा रहा है.

बता दें कि सत्येंद्र जैन मामले में आम आदमी पार्टी के वकील भी कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट में जैन की तरफ से पक्ष रखने के लिए सीनियर एडवाइजर एन हरिहरन के अलावा आप विधायक और एडवोकेट मदन लाल और बीएस जून भी पहले से मौजूद रहे.

इससे पहले जैन का मेडिकल टेस्ट कराया गया. मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार की शाम ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था.

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement