Advertisement

दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनाने की कवायद तेज, AAP के तीन पार्षद हुए बीजेपी में शामिल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की कवायत तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है.

फोटो: दिल्ली बीजेपी (एक्स) फोटो: दिल्ली बीजेपी (एक्स)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की कवायत तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है.

अब एमसीडी पर बीजेपी की नजरें

आम आदमी पार्टी के जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी की नजरें एमसीडी पर भी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी बीजेपी? जानिए नंबर का गेम प्लान

इसी साल अप्रैल में दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब एमसीडी में भी बीजेपी का पलड़ा भारी होगा. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की हैं तो वहीं AAP के खाते में 22 सीटें आई हैं.

नवंबर 2024 में हुआ था मेयर का पिछला चुनाव

मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था लेकिन कार्यकाल केवल पांच महीने का है. तब AAP के महेश खिंची बीजेपी के किशन लाल से केवल तीन वोटों से ही जीत पाए थे. मेयर चुनाव में कुल 263 वोट डाले गए थे जिनमें महेश खिंची को 133 और किशन लाल को 130 वोट मिले थे जबकि दो वोट अवैध हो गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आतिशी ने पॉलिटिकल ड्रामे को नए लेवल पर पहुंचा दिया', बिजली कटौती के मुद्दे पर बीजेपी MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने घेरा

चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए 8 AAP विधायक

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने पार्टी जॉइन की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement