Advertisement

दिल्ली में चिकन से महंगा बिक रहा है अंडा

दिल्ली में एक तरफ महंगी सब्ज‍ियां लोगों का जायका बिगाड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अंडे की बढ़ती कीमतों ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है.

महंगा हुआ अंडा महंगा हुआ अंडा
रवीश पाल सिंह/वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

दिल्ली में एक तरफ महंगी सब्ज‍ियां लोगों का जायका बिगाड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अंडे की बढ़ती कीमतों ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है.

बुधवार को दिल्ली के सभी बाजार में एक अंडे की कीमत 8 रुपए रही, जबकि एक कैरेट के लिए लोगों को 180 रुपये देने पड़े. शास्त्री पार्क में अंडे की थोक दुकान चलाने वाले इस्माईल के मुताबिक इस साल अंडा पिछले सालों की तुलना में कुछ ज्यादा ही महंगा है. इस्माईल के मुताबिक अंडे की जो  कैरेट 120 रुपये में बेच रहे थे, उसे अब 180 रुपये में बेचना पड़ रहा है. सीलमपुर से अंडे की कैरेट लेने आये शाकिब ने बताया कि बीते शुक्रवार को ही वो 150 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से अंडे लिए थे, लेकिन आज वही कैरेट उसे 180 रुपये में खरीदनी पड़ी है.

Advertisement

सस्ते चिकन से राहत

सब्जी और अंडे की बढ़ती कीमतों के बीच मांसाहार खाने वालों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी में चिकन की कीमत काफी कम है. अंडे की एक कैरेट के लिए 180 रुपये चुकाने पड़ रहे है, लेकिन  गाजीपुर में चिकन का होलसेल का व्यवसाय करने वाले इब्राहिम के मुताबिक बुधवार को मंडी में चिकन 70 रुपये किलो के हिसाब से बिका. यानी बुधवार को अंडे से सस्ता चिकन बिका. इब्राहिम के मुताबिक अंडे की कैरेट लेने वाले कई लोग इन दिनों चिकन लेने आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement