Advertisement

दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति की हत्या, घर में मिला शव, नौकर फरार

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस घर में काम करने वाले नौकर पर हत्या का शक जता रही है. क्योंकि घटना के बाद से ही नौकर फरार है.

दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति की हत्या (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों का शव घर में मिला है और दो दिन पहले का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद से घर में काम करने वाला नौकर गायब है. ऐसे में पुलिस नौकर पर भी हत्या का शक जता रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय मोहिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ कोहाट एनक्लेव की अपनी कोठी में रहते थे. मंगलवार को दोनों का शव घर के अंदर से बरामद हुआ. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बुजुर्ग दंपति का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: होटल में मिली अहमदाबाद एयरपोर्ट की कर्मचारी की लाश, कुछ ही घंटों में पकड़ा गया हत्यारा बॉयफ्रेंड

पुलिस ने बताया कि पीतमपुरा इलाके  के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है. कोठी में बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे. हालांकि, काम के लिए उन्होंने एक नौकर भी रखा था. घटना के बाद से ही नौकर फरार है. पुलिस द्वारा नौकर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मचा हड़कंप

वहीं, बुजुर्ग दंपति का बेटा बगल वाले घर में रहता है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही यह पता लग पाएगा कि बुजुर्ग दंपति की हत्या किसने और क्यों की?  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement