Advertisement

केजरीवाल सरकार को झटका, चुनाव आयोग का आदेश-योजनाओं से हटाएं पार्टी का नाम

दिल्ली चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी सरकार को झटका दिया है. आयोग ने दिल्ली सरकार को कल्याणकारी योजनाओं से पार्टी का नाम हटाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत के बाद ऐसा किया गया.

आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

दिल्ली चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी सरकार को झटका दिया है. आयोग ने दिल्ली सरकार को कल्याणकारी योजनाओं से पार्टी का नाम हटाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत के बाद ऐसा किया गया.

दरअसल दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव तारीख की घोषणा के बाद 14 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. दिल्ली में सरकार की कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिन पर पार्टी का नाम लिखा है. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस बात को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उन्होंने आयोग से ऐसी योजनाओं से आम आदमी पार्टी का नाम हटाए जाने की मांग की थी. जिसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी और तीनों नगर निगमों के आयुक्तों को इस संबंध में निर्देश जारी किए.

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की कुछ योजनाओं पर पार्टी का नाम लिखा गया है. आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक और आम आदमी बायपास एक्सप्रेस सर्विस ऐसी कुछ योजनाएं हैं जिनमें पार्टी का नाम इस्तेमाल किया गया है. आयोग ने ऐसी योजनाओं से जुड़े होर्डिंग्स, बैनर्स, बिल बोर्ड्स जैसे प्रचार माध्यमों से पार्टी का नाम हटाने के आदेश दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement