Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर आज से 150 ई-बसों में सफर, 3 दिन मुफ्त घूमें-iPad जीतने का भी मौका

दिल्ली की सड़कों पर उतरने के लिए तैयार ई-बसों में 3 दिन मुफ्त सफर के साथ यात्रियों के पास iPad जीतने का भी मौका होगा. दिल्ली सरकार ने इसके लिए प्रतियोगिता का ऐलान किया है.

दिल्ली की सड़कों पर उतरने के लिए तैयार ई-बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरने के लिए तैयार ई-बसें
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • सीएम अरविंद केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी
  • बसों के परिचालन के लिए बनाए गए 3 डिपो

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की सरकार 150 इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक बेड़े में शामिल करने जा रही है. इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सड़कों पर उतरने के लिए तैयार इन इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन दिल्ली के लोग मुफ्त यात्रा कर सकेंगे और इस दौरान iPad जीतने का भी मौका होगा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जीरो स्मोक, जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों का ध्यान रखते हुए खास रैंप से लैस हैं. इन 150 बसों के रख-रखाव के लिए मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो तैयार किए गए हैं. दिल्ली परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में 150 और ई-बसें सड़क पर उतारने की योजना है.

इस रूट पर होगा परिचालन

जानकारी के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन दिल्ली के प्रमुख रूट- रिंग रोड पर तीवर मुद्रिका, रूट नं. 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच किया जाएगा. ये बसें रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो से कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट पर भी चलेंगी. 26 मई तक इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोई किराया नहीं देना होगा.

Advertisement

सेल्फी लेकर जीतें आईपैड

दिल्ली सरकार ने इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक प्रतियोगिता का भी ऐलान किया है. दिल्ली सरकार ने लोगों से ये अपील की है कि ई-बस में सफर करते समय सेल्फी लेकर #IrideEbus हैशटैग के साथ अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करें. सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि इसमें शामिल टॉप तीन प्रतियोगियों के पास iPad जीतने का मौका होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement