Advertisement

दिल्ली में कितनी महंगी हुई बिजली, किन कस्टमर्स पर कितना बढ़ेगा बोझ? समझें पूरा गणित

राजधानी दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ने जा रही है दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कोयला महंगा होने की वजह से ऐसा हुआ.

दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ने जा रही है दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ने जा रही है
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी होने जा रही है.  दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) की वह मांग स्वीकार कर ली है जिसमें उन्होंने दरें बढ़ाने की अनुमति दी थी. इस फैसले के बाद बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की दरें 10 फीसदी महंगी हो जाएंगी.

200 यूनिट तक फ्री ही रहेगी बिजली- आतिशी

Advertisement

हालांकि दिल्ली सरकार ने कहा है कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा लेकिन 200 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च होने के बाद बढ़ा हुआ चार्ज देना पड़ेगा. दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि 200 यूनिट तक असर नहीं पढ़ेगा और इससे अधिक यूनिट वालों का बिल अगर 100 रुपए आ रहा है तो अब 108 रुपए भुगतान करना पड़ेगा. 

ऐसा है दिल्ली का बिजली सप्लाई सिस्टम

  • दिल्ली में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी TPDDL (टाटा पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) और BSES (BSES राजधानी पॉवर लिमिटेड और BSES यमुना पॉवर लिमिटेड) बिजली कंपनियों के पास है. बढ़ी हुई दरों से टीपीडीडीएल कंपनी के उपभोक्ता प्रभावित नहीं होंगे.

कैसे होते बिजली सप्लाई के रेगुलेशन और टैरिफ रेट 

  • दिल्ली में बिजली प्रदान करने वाली तीनों बिजली सप्लाई कंपनियों (बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) और टीपीडीडीएल) की बिजली सप्लाई के रेगुलेशन और टैरिफ रेट तय करने का काम सरकारी एजेंसी DERC (दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) का है.
  • DERC के अध्यक्ष पद को लेकर भी दिल्ली और केंद्र सरकार में खूब राजनीति होती रही है. हाल ही में हुई इसके नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए थे.

200 यूनिट के बाद इस तरह आता है बिल
2019 में जब केजरीवाल सरकार जब सत्ता पर काबिज हुई तो उसने फ्री बिजली की सब्सिडी को जारी रखने का फैसला किया. सब्सिडी कुछ इस तरह दी गई- 

Advertisement
  • 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री और यदि कोई सब्सिडी नहीं लेता है तो उसे 200 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा.
  •  201 से 400 यूनिट तक 4.5 रुपये प्रति यूनिट
  • 401 से 800 यूनिट तक 6.5 रुपये प्रति यूनिट 
  • 801 से 1200 यूनिट तक 7 रुपये प्रति यूनिट
  • 1200 से ज्यादा यूनिट पर 8 रुपये प्रति यूनिट

समझें बढ़े हुए बिल का गणित

  • बिजली के बढ़े हुए बिल का गणित आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं. मंत्री आतिशी के मुताबिक 200 यूनिट तक तो बिजली का बिल फ्री रहेगा, लेकिन उसके बाद 8 फीसदी का चार्ज लगेगा.
  • मान लीजिए कि 200 यूनिट के बाद अगर आपका बिल अगर 100 रुपये आता है तो इस बढ़ोतरी के बाद आपका बिल 108 रुपये आएगा.
  • यदि पहले आपका बिल 500 रुपये आता था तो अब यह बिल बढ़कर 540 रुपये आएगा.
  • इसी तरह अगर पहले 1000 रुपये बिल आता था तो यह अब बढ़कर 1080 आएगा. 
  • अगर आपकी बिल की खपत अधिक है और आपका मासिक बिल 2000 आता है तो यह अब बढ़कर 2160 रुपये आएगा. 

दिल्ली में कौन कितने उपभोक्ता लेते हैं फायदा

  • AAP सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है.जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है. 
  • दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं.
  • 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. 
  • 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, 
  • जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं.

आतिशी ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा

Advertisement

आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के उपभोक्ताओं को बताना चाहूंगी बिजली का बिल 0 आता रहेगा चाहे सरचार्ज बढ़े. दिल्ली में यह सरचार्ज  केंद्र सरकार की वजह से बढ़ा.देश में कोयले का दाम बढ़ गया है, कोयले की कमी है. कोयले खरीदने वाले को 10% महंगा इम्पोर्टेड कोयला ही खरीदना पड़ता है. आज भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार आर्टिफिशियल कोयले की कमी हो गई है. Imported कोयले की कीमत भारत के कोयले से 10 फीसदी ज्यादा है. बिजली के दाम केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से बढ़े. केंद्र सरकार बताए कि कोयले की कमी कैसे हुई? अब टोटल बिल पर 8% ज़्यादा देना होगा.' 

वहीं बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ बिजली कंपनियों की मिलीभगत के कारण बिजली दरें बढ़ी हैं और यह दिल्ली के लोगों पर हमला है.

किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर

दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस बढ़ोतरी से झटका लगेगा. उन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जहां टीपीडीडीएल (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पहले एनडीपीएल) बिजली प्रदान करती है, उनके लिए कोई वृद्धि नहीं होगी. इसमें उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र शामिल हैं. यानि यहां रहने वाले लोगों पर बढ़ी हुई दरों का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

इन कंपनियों ने पिछले महीने आयोग को लिखे एक पत्र के माध्यम से पीपीएसी में तत्काल वृद्धि की मांग की है और दावा किया है कि उन्हें अतिरिक्त, बीवाईपीएल- 45.64% और बीआरपीएल- 48.47%, पीपीएसी की जरूरत है. इन कंपनियों द्वारा किए गए सभी खर्चों पर विचार करने के बाद 22 जून को आदेश जारी किए गए हैं.

बिजली मुद्दे पर टिकी है आप की सियासत

दरअसल बिजली और पानी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर आम आदमी पार्टी की सियासत काफी तक टिकी हुई है. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर तमाम राज्य सरकारों को घेरती रही है. यह मुद्दा आप के हर चुनावी एजेंडे में शामिल रहा है. दिल्ली में फ्री बिजली-पानी के मुद्दे को AAP तमाम चुनावी राज्यों में भुनाने की कोशिश करती रही है और पंजाब में उसे सफलता भी मिली है. पंजाब, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां भी 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त है.

आप के बिजली वाले इस मॉडल का ही असर कहिए कि अन्य विपक्षी दल भी अब अपने चुनावी वादों में फ्री बिजली देने का वादा करने लगे हैं. हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने घोषणा पत्र में पहली गारंटी बिजली की ही दी थी और वादा किया था कि हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement