Advertisement

दिल्‍ली के सराय काले खां में हथियार तस्‍करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 10 विदेशी पिस्‍टल-कैश बरामद

पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के सराय काले खां में हथियारों की सप्लाई होने वाली है.

दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस
तनसीम हैदर
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 9 विदेशी पिस्‍तौल और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के सराय काले खां में हथियारों की सप्लाई होने वाली है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जब बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी.

Advertisement

17 मोबाइल और 10 पिस्तौल बरामद
पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके पास से 4 चइनीज स्टार पिस्तौल, 4 वॉल्टर पिस्टल, 1 साइलेंसर पिस्तौल और एक यूएस मेड पिस्टल मिली है. 17 मोबाइल और दो गाड़ियां पुलिस ने बरामद की हैं.

जांच में पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश इन हथियारों को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में लाए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement