Advertisement

Delhi: 'बेघर' हुए 91 साल के पद्मश्री मायाधर राउत, 12 कलाकारों के पास आशियाना बचाने का आखिरी मौका

Padma Awardee Mayadhar Raut Eviction: पद्मश्री सम्मान प्राप्त कलाकार मायाधर राउत से उनका सरकारी घर खाली करा लिया गया है. मंगलवार को उनके घर पहुंचे अधिकारियों ने उनका सामान घर के बाहर कर दिया.

सड़क पर बिखरा पद्मश्री मायाधर राउत का सामान. सड़क पर बिखरा पद्मश्री मायाधर राउत का सामान.
अनीषा माथुर/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST
  • कलाकार का आरोप, बिना पूर्व सूचना की गई कार्रवाई
  • मायाधर राउत की बेटी ने भी सरकार की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Padma  Awardee Mayadhar Raut Eviction: दक्षिण दिल्ली के खेलगांव में रह रहे 91 वर्षीय उड़िया (ओडिसी) नर्तक और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित गुरु मायाधर राउत के सरकारी बंगले को खाली करा लिया गया. मंगलवार को उनके घर पहुंचे अधिकारियों ने उनका सामान उठाकर घर से बाहर कर दिया. राउत ने घर खाली कराने आए अधिकारियों पर पर्याप्त समय ना देने का आरोप लगाया है तो वहीं सरकार ने भी इस आरोप पर सफाई दी है. बता दें कि आने वाले दिनों में 12 अन्य कलाकारों के बंगले भी खाली कराए जाने हैं. इन कालाकारों के पास हाईकोर्ट से रियायत पाने का बुधवार को आखिरी मौका है. बुधवार को 10.30 बजे इस मामले में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ के सामने सरकार अपना पक्ष रखेगी कि आखिर घर खाली कराना क्यों जरूरी है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए गुरु मायाधर राउत की बेटी मधुमिता ने कहा कि इस कार्रवाई के पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई. अधिकारी अचानक आए और शाम 5 बजे तक घर खाली करने को कहा. उन्होंने कहा कि घर खाली करने के लिए कम से कम 24 घंटे या एक हफ्ते का नोटिस देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हम कलाकार हैं, हमारे पास दूसरे घर नहीं हैं, जहां हम तुरंत जा सकें. 

मधुमिता ने आगे कहा कि इन कलाकारों में से कई ने उच्च पुरस्कार प्राप्त किए हैं. कई पद्म पुरस्कार विजेता हैं. क्या इन कलाकारों का इतना ही सम्मान किया जाता है? इस कार्रवाई पर 91 साल के कलाकार मायाधर राउत ने भी दुख जताया. उन्होंने कहा जीवन के अंतिम चरण में उन्हें क्यों बेदखल किया जा रहा है. राउत ने कहा कि अधिकारी अंदर आए और चीजों को बाहर फेंकना शुरू कर दिया. अगर उन्होंने हमें नोटिस दिया होता तो हम खुद ही घर खाली कर देते. 

Advertisement

वहीं, सरकार का कहना है कि 2008 में आवंटन नीति में बदलाव किया गया, जिसके बाद आवंटन खत्म हो गया है. सरकार का यह भी कहना है कि कई सालों से कलाकारों ने बकाया लाइसेंस शुल्क भी नहीं जमा किया है. बता दें कि जिन 12 कलाकारों का घर और खाली कराया जाना है, उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. वहीं, जिन मायाधर राउत का घर खाली करा लिया गया, वे 91 साल के हैं.

इस मामले में सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि कलाकार आवंटन अवधि के बाद भी सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रख सकते हैं. मौके पर मौजूद MOUD अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी में ही बेदखली के आदेश पारित हो गए थे. बंगले में रह रहे लोगों की जिम्मेदारी थी कि वे परिसर खाली कर दें. अधिकारी ने कहा कि वे आदेश का पालन कर रहे हैं. राउत के शिष्य मुदित ने बेदखली की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई राजनेता सरकारी बंगलों में रुके हुए हैं. झुग्गी और अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं, लेकिन वरिष्ठ कलाकारों को कोई मदद नहीं दी जाती है. 

इन 12 कलाकारों को भी खाली करना होगा घर

मोहिनीअट्टम नर्तक भारती शिवाजी, कुचिपुड़ी नर्तक गुरु वी जयराम राव, ध्रुपद गायक उस्ताद एफ वसीफुद्दीन डागर, रानी सिंघल, कथक विशेषज्ञ गीतांजलि लाल, लिथोग्राफर केआर सुबन्ना, सारंगी वादक कमल साबरी, देवराज डकोजी, कमलिनी, कलाकार जतिन दास, पंडित भजन सोपोरी और गायिका रीता गांगुली को भी अगले कुछ दिनों में इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि दशकों से, शास्त्रीय नर्तक, चित्रकार, गायक, फोटोग्राफर सहित कई कलाकार सरकारी बंगलों में रह रहे हैं, जो उन्हें केंद्र सरकार ने विवेकाधीन कोटे के तहत आवंटित किए थे. कुछ आवंटन 1980 के दशक के हैं, जबकि को 2000 के दशक की शुरुआत में आवास दिया गया.

Advertisement

मामले में कब-कब क्या हुआ?

  • अक्टूबर 2020 में MoUD ने कलाकारों को पत्र जारी कर कहा कि आवंटन समाप्त हो गया है. परिसर 31 दिसंबर, 2020 तक खाली किया जाना चाहिए. आवास के लिए लाइसेंस शुल्क का बकाया भुगतान नहीं किया गया है.
  • कलाकारों ने अदालत का रुख किया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान उन्हें बेदखल नहीं किया जाना चाहिए.
  • 5 अगस्त 2021 बेदखली का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी.
  • 21 जनवरी 2022 के कलाकारों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित हुआ. हाई कोर्ट में चुनौती दी गई.
  • 25 फरवरी 2022 को दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने कहा. कलाकारों को 25 अप्रैल तक मकान खाली करने के लिए 2 महीने की अनुग्रह अवधि दी जाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि कलाकारों ने लाइसेंस शुल्क का बकाया भुगतान नहीं किया है.
  • आदेश को खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी गई. 4 अप्रैल 2022 कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली 2 जजों की बेंच ने राहत देने से इनकार किया. कोर्ट ने कहा कि फरवरी के आदेश के अनुसार मकान खाली करने होंगे.
  • 26 अप्रैल 2022 गुरु मायाधर राउत के आवास पर बेदखली विभाग की कार्यवाही शुरू की अन्य को अगले कुछ दिनों में बेदखली का सामना करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement