Advertisement

'भारत को मिला उसका आइंस्टीन, मंगल ग्रह पर लॉन्च होगी आम आदमी पार्टी'

ईवीएम में टेंपरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के दावे पर हर तरफ सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक दलों ने तो इसे नौटंकी करार दिया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आप के इस कदम को हास्यास्पद बताया है.

PC: Mail Today PC: Mail Today
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

ईवीएम में टेंपरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के दावे पर हर तरफ सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक दलों ने तो इसे नौटंकी करार दिया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आप के इस कदम को हास्यास्पद बताया है. सोशल मीडिया पर टेंपरिंग को लेकर लोगों ने आप विधायक सौरभ भारद्वाज की खिंचाई भी की है.

अविनाश शेट्टी के नाम चल रहे ट्वीटर अकाउंट पर सौरभ भारद्वाज को लेकर टिप्पणी की गई. इस अकाउंट से लिखा गया, ' आखिरकार सौरभ भारद्वाज के रूप में भारत को अपना आइंस्टीन मिल ही गया, जिसने रहस्यात्मक कोड को तोड़ डाला. वो 'आप' को मंगल ग्रह में लॉन्च करने के लिये तैयार हैं.'

Advertisement

अमाल मैग्जीन ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर सौरभ भारद्वाज ने खिड़की एक्सटेंशन वर्कशॉप पर ईवीएम बनानी शुरू कर दी. मुबारक हो.'

एंग्री रिपोर्टर के ट्विटर हैंडल से एक कार्टून भी शेयर किया गया है. कार्टून के साथ लिखा गया है, ' कमबख्त...कैसी लाइट फिटिंग की है, ट्यूब लाइट का बटन दबाओ तो पंखा चालू होता है...पहले EVM मशीन बनाते थे क्या...'

इतना ही आम लोगों के अलावा खास लोगों ने भी ईवीएम टेंपरिंग के डेमो पर सवाल उठाए हैं. मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर टेंपरिंग डेमो की आलोचना की. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, 'ईवीएम टेंपरिंग डेमो ऐसा है, जैसे अपनी चाबी से अपनी कार खोलना और कहना कि इस चाबी से देश की हर कार खोली जा सकती है.'

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम टेंपरिंग का डेमो दिखाया था. डेमो के जरिए सौरभ ने ये दिखाया था कि दूसरी पार्टियों को डाले गए वोट भी बीजेपी को मिले. सौरभ के इस डेमो के बाद हर तरफ ईवीएम को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement

इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बसपी सुप्रीमो ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत कर जांच की मांग की थी. अब चुनाव आयोग ने 12 मई को सभी दलों को इस संबंध में चर्चा के लिए बुलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement