Advertisement

पूर्व सैनिकों ने दिल्ली सरकार की इस बात को कहा सर्जिकल स्ट्राइक, इंडिया गेट पर विरोध

एक तरफ केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर पराक्रम पर्व मना रही है तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्व सैनिक इंडिया गेट पर दिल्ली सरकरार द्वारा अस्पतालों के सुरक्षा गार्ड के पदों से हटाए जाने के निर्णय के खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पूर्व सैनिकों का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पूर्व सैनिकों का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
विवेक पाठक/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

इंडिया गेट पर सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ के दूसरे दिन जहां एक तरफ फौजियों के साथ बच्चे सेल्फी ले रहे थे. बड़े हथियारों की प्रदर्शनी में असलहों की रेंज और मारक क्षमता को जानने को उत्सुक थे. वहीं दूसरी तरफ पूर्व फौजी जो युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं, हाथों में तख्तियां लेकर दिल्ली सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक की निंदा में जुटे थे.

Advertisement

दरअसल दिल्ली सरकार करीब एक हजार पूर्व फौजियों को अपने अस्पतालों के सुरक्षा गार्ड के पदों से हटा रही है. वहीं पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने इनसे मिलने से मना कर दिया. अब यही पूर्व फौजी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सैनिकों का सम्मान सिर्फ मरने के बाद ही होगा.

2007 में तत्कालीन सरकार ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ बढ़ती मारपीट और अस्पतालों में दलाली रोकने के लिये डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट, जो सेना के उन सैनिकों के रिसेटलमेंट के लिए बना है जो जल्दी रिटायर हो जाते हैं, से अस्पतालों की सुरक्षा के लिए इन पूर्व फौजियों को लगाने का एमओयू साइन किया था.

लेकिन अब केजरीवाल सरकार इन्हें बिना किसी शिकायत के हटा रही है. ऐसा करने से करीब एक हजार पूर्व फौजियों की आमदनी आधी हो जाएगी और पेंशन पर गुजारा करना पड़ेगा. रिटायर्ड कर्नल घनश्याम मिश्र जो कि करगिल युद्ध लड़ चुके हैं, उनका कहना है कि सरकार का ये कदम सरासर सैनिकों को सड़क पर लाने का प्रबंध है. जहां एक तरफ केजरीवाल सरकार शहीदों को एक करोड़ का मुआवजा दे रही है तो वहीं पूर्व फौजियों को नौकरी से बेदखल कर रही है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर पूरे देश में 28 से 30 सितंबर तक पराक्रम पर्व का ऐलान किया है. जिसके तहत दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement