Advertisement

EXCLUSIVE: 15 अगस्त पर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकी हमले का अलर्ट, जैश-लश्कर रच रहे साजिश

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस, जीआरपी, लोकल पुलिस और तमाम स्टेट की इंटेलिजेंस एजेंसी को ये इनपुट भेजे हैं. आतंकियों के रडार पर महत्वपूर्ण सिक्योरिटी इंस्टालेशन, आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट हैं. इसके अलावा आतंकी जवानों को भी टारगेट बना सकते हैं.

15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां 15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • PoK से घुसपैठ करने को तैयार आतंकी
  • भारत में हथियार और आईईडी भेज चुके आतंकी संगठन

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकी हमले का अलर्ट है. आज तक के पास इंटेलिजेंस अलर्ट के 4 डॉक्युमेंट हैं. इनमें कहा गया कि जैश और लश्कर के आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा हमला कर सकते हैं. इतना ही नहीं लश्कर और जैश के आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लॉन्चिंग पैड से घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस, जीआरपी, लोकल पुलिस और तमाम स्टेट की इंटेलिजेंस एजेंसी को ये इनपुट भेजे हैं. आतंकियों के रडार पर महत्वपूर्ण सिक्योरिटी इंस्टॉलेशन, आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट हैं. इसके अलावा आतंकी जवानों को भी टारगेट बना सकते हैं.

इस सॉफिस्टिकेटेड आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं आतंकी

अलर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन भारत में हथियार और आईईडी भेज चुके हैं. इसमें कुछ छोटे हथियार भी हैं, जो किसी एक शख्स को टारगेट करने के लिए हैं. इसके अलावा IED का इस्तेमाल पब्लिक प्लेस पर धमाके के लिए किया जा सकता है. इस बार आतंकी सॉफिस्टिकेटेड IED का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, सर्किट की वजह से कई बार IED ब्लास्ट पूरा नहीं होता, इसलिए आतंकी इस बार नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

संदिग्ध चीजों पर रखें खास नजर

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी दी गई कि कोई संदिग्ध चीज मिले तो उसकी बेहद सावधानी से जांच करें और डिफ्यूज करने में भी ज्यादा सावधानी बरतें, सॉफिस्टिकेटेड IED मेटल डिटेक्टर को भी चकमा दे सकता है इसलिए जो पुलिसकर्मी मेटल डिटेक्टर पर तैनात हैं वो भी खास सावधानी बरतें और सही से जांच करें. 

क्या है दूसरे अलर्ट में?

दूसरे अलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 6 आतंकी कमांडर मोहम्मद सादिक की लीडरशिप में पीओके में KOTIL नाम के लॉन्चिंग पैड पर तैयार हैं. ये आतंकी 15 अगस्त से पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ कर बड़े हमले की फिराक में हैं. 

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकी पीओके में DATOTE नाम के लांचिग पैड पर तैनात हैं. ये लांचिंग पैड बालाकोट के करीब का इलाका है. जैश के ये 5 आतंकी ही जम्मू कश्मीर के रास्ते घुसपैठ करने की फिराक में हैं और IED ब्लास्ट को अंजाम दे सकते हैं.

जम्मू कश्मीर में हमले की फिराक में आतंकी

एक दूसरे अलर्ट में बताया गया है कि लश्कर के 4 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. 4 आतंकियों का ये ग्रुप पीओके के TUNDWALA फॉरेस्ट एरिया के लांचिंग पैड पर मौजूद है. लश्कर के इन 4 आतंकियों का प्लान है कि पहले घुसपैठ की जाए और फिर जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला किया जाए. खुफिया एजेंसियों से मिली इन जानकारियों के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement