Advertisement

'खत्म करेंगे 26 साल का वनवास', कार्यकारिणी बैठक से पहले बोले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस बैठक में कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे.

दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक. Photo source @Social media दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक. Photo source @Social media
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक के बारे में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी दी है.

Advertisement

यह बैठक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई है. बैठक में 380 से ज्यादा पदाधिकारी और ढाई हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता और भाई भतीजावाद की आलोचना की. 

'केजरीवाल ने बस्तियों के पुनर्वास को नहीं किया कुछ'

दिल्ली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में एक भी बड़ा काम नहीं किया. दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार आधी जेल से चलती है. ये सरकार सिर्फ और सिर्फ बहाना बनाने में विश्वास करती है. दिल्ली सरकार ने हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च किए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार का बजट इतना बड़ा है, उसके बाद भी कोई काम नहीं किया. दिल्ली में केंद्र सरकार एक बड़ा खर्चा विकास पर करती है. इसके बाद भी केजरीवाल सरकार दिल्ली ने आम आदमी के जीवन को कोई ठोस योजना लेकर नहीं आए. दिल्ली सरकार ने बस्तियों के पुनर्वास के लिए कोई काम नहीं किया.

Advertisement

कर देंगे दिल्ली का कायाकल्प

उन्होंने ये भी कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव बीजेपी को जरूर जीतना है. डबल इंजन की सरकार होगी, तभी विकास होगा. दिल्ली में आयुष्मान योजना तक लागू नहीं हो पाई है. दिल्ली सरकार ईमानदारी से अपने बजट को खर्च करे तो दिल्ली का बहुत विकास हो सकता है. 5 साल में अगर बीजेपी को मिले तो पूरे दिल्ली का कायाकल्प कर देंगे. दिल्ली से भ्रष्टाचार और इश्तहार की सरकार बनकर रह गई है. इस बार ध्यान रखना है कि फिर एक बार गलती न हो जाए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरना है.

लोकसभा जीत पर करेंगे जनता का धन्यवाद

दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस बैठक में कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे, इनमें लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया जायेगा. साथ ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और एमसीडी सरकार के कार्यों को लेकर निंदा प्रस्ताव शामिल होंगे.

चुनाव के लिए तैयार होगी रणनीति

आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हारने की रणनीति में इस बार बीजेपी आम आदमी पार्टी नाकामियों को जनता तक कैसे पहुंचा जाए, इसके लिए चर्चा की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली की जनता से संवाद करने का तरीका सिखाया जाएगा. बैठक में दिल्ली के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को उठाने का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही दिल्ली सरकार व एमसीडी के भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाने का फैसला लिए जा सकता है.

Advertisement

विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक, दिल्ली#BJPDelhiExecutiveMeet pic.twitter.com/sG5zmsXqJd

— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 7, 2024

केंद्र की भाजपा सरकार इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. बता दें कि साल 1993 के बाद से बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है. इसके अलावा एमसीडी में सत्ताधारी बीजेपी अपनी सत्ता खो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल को साल 2023 में हुए नगर निकाय से खत्म कर दिया.

#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "...Delhi's people have blessed PM Modi. BJP has won all the 7 Lok Sabha seats... The people of Delhi want to be free from the corrupt government of Arvind Kejriwal... Which CM runs the government from jail?... The BJP has not… pic.twitter.com/F0ZC4jEtZ6

— ANI (@ANI) July 7, 2024

खत्म करेंगे वनवास: वीरेंद्र सचदेवा

वहीं, बैठक से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है. बीजेपी ने सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है... दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है. कौन-सा सीएम जेल से सरकार चलाते हैं?...बीजेपी पिछले 26 साल से दिल्ली की सत्ता में नहीं है, अब हम इस वनवास को खत्म करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement