Advertisement

केजरीवाल की 'नजरबंदी' पर सियासत, डिप्टी CM सिसोदिया बोले- डर गई है बीजेपी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा कि भाजपा, किसानों और सीएम केजरीवाल से चिंतित है. सिंधु सीमा पर किसानों से मिलने के लिए जाने के बाद वे हैरान हैं. जब से वह (केजरीवाल) लौटे हैं, उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI) सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • AAP ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
  • 'CM केजरीवाल को नजरबंद किया गया'

एक तरफ भारत बंद है, दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच नया घमासान छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर ये सनसनीखेज आरोप लगाया है.
 
विधायक सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि इस वक्त केजरीवाल से ना कोई मिल सकता है ना वो बाहर आ सकते हैं. सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक जब उनसे मिलने गए तो उन्हें पुलिस ने पीटा. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.

Advertisement

इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा कि भाजपा, किसानों और सीएम केजरीवाल से चिंतित है. सिंधु सीमा पर किसानों से मिलने के लिए जाने के बाद वे हैरान हैं. जब से वह लौटे हैं, उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है, उनके घर पर रोक लगा दी गई है. लोगों के प्रवेश या निकास की अनुमति नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी डर गई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत बंद के पक्ष में सड़कों पर उतरेंगे और किसानों के लिए बोलेंगे. वे कैप्टन अमरिंदर से कुछ नहीं कहते क्योंकि दोनों मिलकर किसानों को देशद्रोही कहते हैं. मनीष सिसोदिया के आरोपों के बीच कुछ आप पार्षदों को सीएम आवास जाने की इजाजत मिल गई है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी का आरोप बेबुनियाद है. सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद नहीं किया गया है. वह फ्री हैं. कल शाम वह सीएम आवास से निकले थे और रात करीब 10 बजे वापस आ गए थे. उन्हें नजरबंद नहीं किया गया है. बस उनके घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement