Advertisement

दिल्ली: मां-बाप के कोरोना पॉजिटिव होने से अकेला पड़ा बच्चा, महिला कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली

रेडियो कॉलोनी जीटीबी नगर में रहने वाले एक दंपत्ति ने दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई. बच्चे के पिता आकाशवाणी में नौकरी करते हैं. बच्चे के माता-पिता दोनों कोरोना वायरस संक्रामित थे. कोरोना होने के चलते कोई भी रिश्तेदार घर आने को तैयार नहीं था और ना ही बच्चे को ले जाने के लिए.

6 माह के बच्चे के साथ महिला हेड कांस्टेबल राखी 6 माह के बच्चे के साथ महिला हेड कांस्टेबल राखी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • 6 माह के बच्चे के मां बाप को हो गया था कोरोना
  • बच्चा कोरोना नेगेटिव निकला है
  • महिला कांस्टेबल ने बच्चे की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
  • बच्चे की दादी के पास सुरक्षित पहुंचाया

मदर्स डे पर किसी मां के लिए इससे बेहतर तोहफा क्या हो सकता है कि उसके 6 महीने के मासूम को हिफाजत के आंचल में पहुंचा दिया जाए. हम जिस बच्चे की बात कर रहे हैं, उसके मां-बाप को कोरोना हो गया, जबकि बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी. अब उनकी परेशानी यह थी कि 6 महीने के बच्चे का क्या किया जाए. इसको कैसे सही तरीके से देखरेख में रखा जाए. बच्चे के खाने पीने का इंतज़ाम कैसे हो.

Advertisement

लिहाजा रेडियो कॉलोनी जीटीबी नगर में रहने वाले इस दंपत्ति ने दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई. बच्चे के पिता आकाशवाणी में नौकरी करते हैं. बच्चे के माता-पिता दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनके रिश्तेदार मेरठ और गाजियाबाद में रहते थे. कोरोना होने के चलते कोई भी रिश्तेदार घर में आने को तैयार नहीं था और ना ही बच्चे को ले जाने के लिए.

जब यह जानकारी शाहदरा जिले में तैनात महिला हेड कांस्टेबल राखी को हुई, उन्होंने अपने वरिष्ठ अफसरों को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद राखी ने बच्चे के मां बाप से संपर्क किया और वरिष्ठ अफसरों की इजाजत के बाद बच्चे को अपनी हिफाजत में ले लिया.

इतना ही नहीं, राखी ने बच्चे के कपड़े, बच्चे की जरूरत का सारा सामान दूध की शीशी सब अपने कब्जे में ले ली और अब बच्चे की जिम्मेदारी महिला हेड कांस्टेबल राखी के हवाले आ गई. राखी ने 6 महीने के मासूम बच्चे की बड़ी ही शिद्दत के साथ देख रेख की. बच्चे को खिलाया पिलाया और सुरक्षित दादा दादी के पास मोदीनगर पहुंचा दिया. आज खाकी वर्दी के पीछे छिपी रखी की ममता को सब सलाम कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement