Advertisement

Puppy को फेंकने वाले बच्चे के खिलाफ FIR, नोएडा की सोसायटी में हुई थी घटना

बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में गौर सिटी 14th एवेन्यू (Gaur City 14th Avenue) से एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक बच्चे को पपी को गोद में उठाकर पार्किंग की बेसमेंट में फेंकते हुए देखा गया. इस मामले में एक एनजीओ की शिकायत पर बच्चे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

बच्चे ने पपी को उठाकर बेसमेंट में फेंका. बच्चे ने पपी को उठाकर बेसमेंट में फेंका.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया था, जो कि थाना बिसरख क्षेत्र में गौर सिटी 14th एवेन्यू (Gaur City 14th Avenue) का था. इसमें एक बच्चे को पपी को गोद में उठाकर पार्किंग की बेसमेंट में फेंकते हुए देखा गया. इससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में अब एक एनजीओ की शिकायत पर बच्चे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement

एनडीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) की सुरभि रावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, हाईराइज टावर में रहने वाला करीब 10 साल के लड़के बच्चे को उठाकर फेंका था. किसी ने इस घटना को वीडियो में कैद किया और वायरल भी किया. वीडियो क्लिप को देखने पर लगता है कि इस दौरान एक व्यक्ति उसके आसपास था.

ये भी पढ़ें-  VIDEO: नोएडा की सोसायटी में बच्चे ने Puppy को बेसमेंट में फेंका, बेजुबान की दर्दनाक मौत
 

उसके पास रहते हुए बच्चे ने ऐसा किया. पिल्ले की रोने की आवाज आने के बावजूद बच्चे को उसे फेंकने से नहीं रोका गया. इसलिए मांग है कि बच्चे को अदालत (juvenile court) के सामने पेश किया जाए और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जाए. ताकि बेजुबानों के प्रति उसके स्वभाव और भावनाओं के बारे में जाना जा सके.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि इसी सोसायटी में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने जानबूझकर एक पिल्ले को कार के नीचे कुचल दिया था. एक और पिल्ला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था. शायद उसे जहर दिया गया था.  ये घटनाएं मनोरोगी प्रवृत्ति को उजागर करती हैं. इनसे जल्द निपटा जाना चाहिए. जानवरों को चोट पहुंचाकर लोग खतरनाक उदाहरण पेश करते हैं, इसके दुखद परिणाम हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement