
सदर बाजार में बीती रात 'बर्निंग ट्रक' दौड़ा. बाजार के बीच माल से लदे ट्रक में रहस्यमय तरीके से आग लग गई. ऐसे में आसपास की दुकानें के आग की चपेट में आने का खतरा भांपते हुए ट्रक चालक ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाई. जलती ट्रक को ड्राइवर लाहौरी गेट ले गया और खुली जगह पर खड़ा कर दिया.
जल गया लाखों का माल
तब तक पूरा ट्रक आग की लपटों की चपेट में आ चुका था. ड्राइवर ने ऐन मौके पर ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक खाक हो चुका था. उस पर लदा लाखों का माल भी जल गया. आग कैसे लगी, इसकी जांच लाहौरी गेट पुलिस कर रही है. राह चलते ट्रक में आग लगने की पीछे किसी की साजिश या शरारत की आशंका है.
आधी रात को लगी ट्रक में आग
यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा नंबर का टाटा का ट्रक माल से लदा था. सदर बाजार में उससे लपटें उठती नजर आईं. आसपास दूसरे ट्रक खड़े थे, वहीं अनाज, कपड़े वगैरह के गोदाम भी थे. ट्रक में आग से अफरातफरी मच गई.
ट्रक ड्राइवर ने दिखाई समझदारी
आसपास के ट्रकों और बाजार में आग लगने का खतरा था. ऐसे में ड्राइवर ने ट्रक स्टार्ट किया और जलते ट्रक को लाहौरी गेट की तरफ ले गया. जिस किसी ने यह नजारा देखा, सन्न रह गया. ड्राइवर ने खुली जगह पर ट्रक को छोड़ा. तब तक आग पूरे ट्रक में फैल चुकी थी.