Advertisement

कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, कई केसों के कागजात जलकर खाक

दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में शुक्रवार की रात आग लग गई जिससे थाने का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया. आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन थाने में कई केसों से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. यह आग देर रात लगी थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

सांकेतिक  तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

देश में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से राजधानी दिल्ली में भी आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. शुक्रवार की देर रात को उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में आधी रात के आसपास आग लग गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर ब्रिगेड (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना देर रात 12:45 बजे एक कॉल के जरिए मिली. इसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मालखाना सहित पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा, जहां मुकदमे से जुड़े दस्तावेज और संपत्तियां रखी जाती हैं वो आग से क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद कूलिंग ऑपरेश शुरू किया गया.

बता दें कि अभी हाल ही में पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में लगी आग में 7 बच्चों की मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि लाइसेंस रद्द होने के बावजूद यह बेबी केयर सेंटर चल रहा था. 

करीब सवा सौ गज के एक छोटे से मकान में यह अस्पताल चल रहा था. इस मकान की स्थिति ऐसी है कि वह किसी भी वक्त गिर सकता है. बेबी केयर सेंटर के नीचे ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा था. अस्पताल में लगी आग को भयावह रूप देने में इन ऑक्सीजन सिलेंडर ने भी मदद की थी. अस्पताल के पास फायर क्लीयरेंस भी नहीं था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement