
दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर मंगलवार दोपहर बाद आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस अड्डे के छठवीं मंजिल पर आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर 9 दमकल गाड़ियां पहुंचीं. ऐहतियात के तौरपर बस अड्डे को खाली करा लिया गया. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि बस अड्डे पर दोपहर करीब ढाई बजे यह आग लगी. आग लगने के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति पैदा गई. सूचना मिलते ही फौरन अग्निशमन विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के अभियान में जुट गईं.
बस अड्डे को खाली कराया गया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.