Advertisement

Delhi: नजफगढ़ में नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, विस्फोट से 6 कर्मचारी घायल

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में शनिवार सुबह मनु नमकीन फैक्ट्री में आग और विस्फोट से छह कर्मचारी घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला है कि आग गैस पाइप फटने से लगी और फैक्ट्री में बिस्कुट पकाते समय हादसा हुआ.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शनिवार सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से हुए विस्फोट में छह कर्मचारी घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह 8:16 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 17 पानी की गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं. वहीं, घायल कर्मचारियों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, आग मनु नमकीन फैक्ट्री की दो मंजिला विनिर्माण इकाई के भूतल पर लगी थी. उस समय कर्मचारी ओवन में बिस्कुट पका रहे थे और गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, गैस पाइप फटने से आग लगी और विस्फोट हुआ. विस्फोट से फैक्ट्री के अंदर मौजूद छह कर्मचारी घायल हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

घायल कर्मचारियों की पहचान शिवम (23), अमित (35), अमित सिंह (26), चंदन (22), जयपाल (40) और वासुदेव (50) के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन में पहले उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में सभी को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

आग पर सुबह 11:30 बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया. पुलिस और फायर विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच में गैस सिलेंडर या पाइपलाइन में खराबी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा मानकों के पालन की गंभीरता को रेखांकित करता है. अधिकारी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement