Advertisement

नई दिल्ली: OYO होटल में लगी आग, कांच तोड़कर बाहर निकाले गए लोग

पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. होटल में जब आग लगी तो उसमें कई लोग मौजूद थे.

पश्चिमी दिल्ली के होटल में लगी. पश्चिमी दिल्ली के होटल में लगी.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

बुधवार दोपहर को पश्चिमी दिल्ली में मौजूद OYO होटल में आग लग गई. घटना दोपहर 3.20 बजे हुई. पुलिस और फायर टीम को 3.40 बजे आग लगने के बार में सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम होटल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला है. सामने आया है कि होटल के इलेक्ट्रिक पैनल से आग फैली है. लोगों को बचाने के लिए होटल की दीवारों के कांच को तोड़ा गया और फिर उनका रेस्क्यू किया गया. बचाव कार्ड जारी है.

Advertisement

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली में मौजूद एक होटल में इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई. इसके बाद होटल में धुआं भर गया. इसके कारण लोगों को घुटन होने लगी और फिर होटल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोग होटल से बाहर की दौड़े. वहीं कुछ लोग अंदर फंसे रह गए. 

होटल के ग्राउंड फ्लोर पर कई सारी दुकानें मौजूद हैं. ऊपरी हिस्सा गेस्ट के लिए है. आग लगने के करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर टीम और पुलिस की टीम ने होटल के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. सीढ़ी के जरिए अंदर जाने में परेशानी होने पर होटल के बाहरी हिस्से में लगे कांच को तोड़ा दिया. इसके बाद लोगों का रेस्क्यू किया गया साथ ही होटल में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि, रेस्क्यू अभी भी जारी है. इस हादसे में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है. 

Advertisement

 

देखें वीडियो...

मुखर्जी नगर की कोचिंग में लग गई थी आग

कुछ दिनों पहले मुखर्जी नगर में मौजूद इमारत में आग लग गई थी. इमारत में कई सारे कोचिंग सेंटर चलते हैं. आग लगने के बाद यहां से रोंगटे खड़े करने वाले फोटो-वीडियो सामने आए थे. दूसरी-तीसरी मंजिल से छात्र-छात्राएं रस्सी से लटककर अपनी जान बचाते नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement