Advertisement

नई दिल्ली: शाहदरा के एक बिल्डिंग में लगी आग, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

नई दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार शाम को एक घर में आग लग गई. आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. हम बचाव अभियान चला रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार शाम एक घर में भीषण आग लग गई. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू करने की कोशिश जारी है. 

Advertisement

फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि हमें शाम 5.22 बजे राम नगर इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली. तुरंत पांच दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया है. इमारत में पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. हम बचाव अभियान चला रहे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग की लपटों को बुझाने की कोशिश कर रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें- Delhi: पीतमपुरा में 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले

बता दें कि इससे पहले मथुरा रोड पर मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में 6 जनवरी की शाम भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा था कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शाम चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement