Advertisement

दिल्ली: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कश्मीरी गेट ब्रांच में लगी आग, ATM जलकर राख

पुलिस के मुताबिक आग पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लगी, जिसने थोड़ी ही देर में बैंक की ब्रांच को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के दौरान बैक में कई लोग मौजूद थे.

हादसे में बैंक की दोनों एटीएम जलकर राख हादसे में बैंक की दोनों एटीएम जलकर राख
अंजलि कर्मकार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:41 AM IST

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार शाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग से बैंक की ब्रांच को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एटीएम की दो मशीनें पूरी तरह से जल कर खाक हो गई हैं.

 

पुलिस के मुताबिक आग पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लगी, जिसने थोड़ी ही देर में बैंक की ब्रांच को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के दौरान बैक में कई लोग मौजूद थे.

Advertisement

शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा है कि एटीएम में कैश नहीं होने की वजह से एटीएम बंद पड़ा हुआ था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement