Advertisement

दिल्ली: लाजपत नगर की दुकानों में लगी आग, मौके पर पहुंची 30 से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां

मिली जानकारी के अनुसार अभी किसी आदमी के आग की चपेट में आने की कोई खबर नहीं मिली है, और न ही किसी की जान को कोई खतरा है. इस आग की चपेट में 5 बड़े मल्टी ब्रांड्स की दुकानें आ गई हैं. आग लगने से दुकानों के अंदर रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है.

लाजपत नगर की दुकानों में लगी आग लाजपत नगर की दुकानों में लगी आग
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • लाजपत नगर के पांच बड़े शोरुम में लगी आग
  • आग से हुआ भारी नुकसान
  • 30 से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
  • हवा चलने के कारण बढ़ रही है आग

दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण आग लगने से बड़ी-बड़ी कंपनियों की दुकानें चपेट में आ गई हैं. मौके पर ही 26 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

लाजपत नगर में स्थित एक चार मंजिला दुकान में आग लगने से ग्राउंड पर स्थित शोरूम समेत पांच बड़े शोरूम में आग लग गई है. ये आग सुबह के 10:20 पर लगी थी इसके बाद कोई तीन घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. सभी पांचों शोरूम और दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. कोई तीस से अधिक फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार तेज हवा के कारण आग बुझाना कुछ अधिक मुश्किल रहा. इत्तेफाक से कोई भी आदमी इस आग की चपेट में नहीं आया. हालांकि करोड़ों का सामान जरूर जलकर राख हो गया.

इंडिया टुडे को इस घटना के चश्मदीद गवाह ने बताया कि इस बिल्डिंग में अलग-अलग ब्रांड के कपड़े और घड़ियां थीं जिनमें आसानी से आग लग सकती है. ऐसा माना जा रहा है ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शो रूम में किसी इलेक्ट्रिक मशीन में किसी दिक्कत के कारण आग लगी होगी जो बाद में ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई.

बिल्डिंग में आग लगने से कोई एक किलोमीटर दूर तक धुआं ही धुआं फैल गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा आग लगने के पीछे के कारणों को जानने के लिए जांच की जा रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लाजपत नगर में लगी आग पर बयान दिया है. CM केजरीवाल ने कहा है ''दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव का काम जारी है. स्थिति पर मैं लगातार नजर बनाए हुआ हूं और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement