Advertisement

दिल्ली: कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट में लगी आग, दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर रवाना

कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है. तुरंत मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी आग की घटना सामने आई है. वहां एक फॉर्म हाउस में आग लगी है.

कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट में लगी आग कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट में लगी आग
मयंक गौड़
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
  • इलाके में धुएं का भारी गुबार

दिल्ली के कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है. आग लगने के तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियों को भेज दिया गया है. इलाके में धुंए का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है. इंदिरापुरम के शक्ति खंड 3 में ग्रीन बेल्ट में बने फॉर्म हाउस में भी आग की घटना सामने आई है. वहां भी आग को काबू मे करने का प्रयास जारी है.

Advertisement

दिल्ली के कीर्ति नगर से जो वीडियो सामने आए हैं उनमें दमकल की गाड़ियां मौके पर आग को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं. कितना नुकसान हुआ है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन आग बड़े स्तर पर लगी है. वहीं गाजियाबाद की बात करें तो वहां पर एक बैंकेट हॉल में भीषण आग लगी है. इस बैंकेट हॉल को लेकर जानकारी मिली है कि ये एनजीटी द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया था. इस वजह से ये कुछ सालों से बंद पड़ा था और यहां पर अवैध रूप से झुग्गियां बना ली गई थीं. 

अभी के लिए मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग इतनी भीषण लगी है कि आस-पास का ग्रीन बेल्ट इलाका भी जल कर खाक हो गया है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. वैसे कुछ दिन पहले हरियाणा के सोनीपत के कुंडली इलाके में भी भीषण आग लगी थी. तब वो आग एक केमिकल फैक्ट्री में लगी थी. उस समय हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली दमकर सेवाओं की भी मदद ली गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement