Advertisement

चांदनी चौक में आग का तांडव, अलका लांबा भी बनीं परेशानी का सबब

बीती रात चांदनी चौक के कटरा धुलिया बाजार में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई दुकानें आग की चपेट में आती गईं. इस बीच वहां स्थानीय विधायक अलका लांबा पहुंची. व्यापारी हुए और भी परेशान.

चांदनी चौक आग - विधायक अलका लांबा चांदनी चौक आग - विधायक अलका लांबा
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

सोमवार रात करीब 9 बजे चांदनी चौक के कटरा धुलिया बाजार में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई दुकानें आग की चपेट में आती गईं. आग लगने वाली जगह बहुत पुरानी और संकरी गलियों में है. इसकी वजह से दमकल की गाड़ियां भी उस जगह तक मुश्किल से पहुंच सकीं. चूंकि इस इलाके के अधिकांश इलाकों में सिंथेटिक माल और लकड़ी का कारोबार होता है इसलिए आग भी बड़ी तेजी से फैली. व्यापारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और अपना-अपना माल निकालने की कोशिश करने लगी लेकिन व्यापारियों को स्थानीय विधायक अलका लांबा की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

स्थानीय विधायक अलका लांबा की वजह से हुई परेशानी
अभी पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू ही किया था कि स्थानीय विधायक अलका लांबा मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद वहां हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिला. वह आग पर काबू पाने के लिए आई स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं और इसकी वजह से वहां काफी देर तक काम रुका रहा. व्यापारी भी धीरे-धीरे परेशान होने लगे और नीचे से नारेबाजी होने लगी. इतना ही नहीं उन्हें नीचे उतारने के लिए बकायदा स्पेशल फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाई गई. वह क्रेन से तो नीचे उतरीं लेकिन आग बुझाने गए दमकल पर चढ़ी रहीं. वहां तैनात पुलिस बल अलका लांबा के साथ-साथ ही चलता रहा. कहा जा रहा है कि सीसगंज गुरुद्वारे से उन्हें पुलिस जिप्सी में बैठा कर आगे भेजने का प्लान था लेकिन वह वहां भी नहीं उतरीं. ऐसे में पानी से भरी फायर ब्रिगेड को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ा दिया गया. अलका लांबा इसके बाद ही वहां से निकलीं.

Advertisement

अलका के इस कदम से वहां का व्यापारी वर्ग गुस्से में दिखा. उनका आरोप है कि विधायक की वजह से आग बुझाने में देरी हुई और आग तेजी से फैली. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर राजेश मोहन बताते हैं कि जिस लिफ्ट वाली फायर ब्रिगेड में अलका चढ़ी थीं वो बहुत संवेदनशील होती हैं. उसका हाइड्रोलिक सेंसर तार या पतंग के मांझे से भी खराब हो जाता है. शायद यही वजह रही कि लिफ्ट हवा में रुकी रही. उनके मुताबिक फायर ब्रिगेड के काम खत्म होने के बाद भी विधायक उस पर चढ़ी हुईं थीं. इस आग पर काबू करने में लगभग 30 दमकल की गाड़ियां लगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement