Advertisement

दिल्ली: NDMC की इमारत में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी की इमारत में भीषण आग लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लगी है. फिलहाल मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

NDMC की बिल्डिंग में लगी आग (PTI फोटो) NDMC की बिल्डिंग में लगी आग (PTI फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी की इमारत में भीषण आग लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लगी है. फिलहाल मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. कनॉट प्लेस दिल्ली का काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. बिल्डिंग में आग लगने के बाद यहां काफी अफरातफरी मच गई. हालांकि छुट्टी का दिन होने की वजह से आस-पास कम लोग मौजूद थे.

Advertisement

अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग को शाम साढ़े छह बजे के करीब बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. वहीं 7.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था.

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आग जन शिकायत निगरानी प्रणाली और निगम आवास निदेशक के कमरों के बीच में स्थित एक रसोईघर में लगी.' अधिकारी ने बताया कि आग पर फौरन काबू पा लिया गया और किसी रिकार्ड को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'शाम को हमें कनॉट प्लेस में स्थित एनडीएमसी की इमारत में आग लगने की सूचना मिली. आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.' डीएफएस और एनडीएमसी ने आग के कारण का पता लगाने के लिए अलग-अलग जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement