Advertisement

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग आउटलेट के भीतर फायरिंग, एक शख्स की मौत

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग आउटलेट के भीतर आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला सामने आया है. तकरीबन 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है.

पुलिस और क्राइम टीम घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस और क्राइम टीम घटनास्थल पर मौजूद है.
अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग आउटलेट के भीतर आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला सामने आया है. तकरीबन 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. घटना के बाद अधिकारी और दिल्ली क्राइम टीम मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने और सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं.

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन को रात करीब 9.45 बजे सूचना मिली कि बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी की घटना हुई है. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 राउंड से अधिक फायरिंग हुई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़ित की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement