Advertisement

दिल्ली के नजफगढ़ गोली मारकर दो लोगों का कत्ल, सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO

दिल्ली के नजफगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगकर घायल हुए दोनों युवकों अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नजफगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो की मौत नजफगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो की मौत
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगकर घायल हुए दोनों युवकों अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आरोपी युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है. यहां देखें घटना का सीसीटीवी फुटेज-

Advertisement

पुलिस के मुताबिक नजफगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80 स्थित एक सैलून में 1 लड़के को गोली मार दी गई है. इसके अलावा मोहन गार्डन पुलिस थाने में जानकारी मिली कि गोली से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनू और आशीष नाम के दो लड़कों को गोली मारी गई है, जिनकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को जानकारी दी गई है. वहीं मामले की जांच के लिए एफएसएल टीमों को लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement