Advertisement

दिल्ली में दो पक्षों के बीच फायरिंग... 5 लोगों को लगी गोली, GTB अस्पताल में चल रहा इलाज 

पीड़ित परिवार के अनुसार पवन मलिक नाम का व्यक्ति दिल्ली से बिजली चोरी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था. पीड़ितों ने कुछ समय पहले थाने में उसकी शिकायत की थी. इसी का बदला लेने के लिए पवन मलिक की तरफ से इस वारदात को अंजाम दिया गया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में फायरिंग की वारदात में पांच लोग घायल हो गए. (PTI/File Photo) उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में फायरिंग की वारदात में पांच लोग घायल हो गए. (PTI/File Photo)
इसरार अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:47 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन अपराध की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर इलाके के शक्ति गार्डन का है. यहां सोमवार देर शाम आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए. गोलीबारी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

पीड़ित परिवार के अनुसार पवन मलिक नाम का व्यक्ति दिल्ली से बिजली चोरी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था. पीड़ितों ने कुछ समय पहले थाने में उसकी शिकायत की थी. इसी का बदला लेने के लिए पवन मलिक की तरफ से इस वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि पवन आपराधिक छवि का व्यक्ति है, उसी ने पहले पीड़ित पक्ष के तीन लोगों को गोली मारी. फिर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने की नीयत से पवन मलिक ने अपने ही दो साथियों को गोली मारी.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक मिश्रा ने इस वारदात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हमारे पास घटना में शामिल लोगों के बारे में कुछ सुराग हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस सही तथ्यों को सामने लाने की कोशिश कर रही है. पांचों घायलों का गुरु तेगबहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement