Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट न मिलने से परेशान खरीदारों ने बिल्डर के घर को घेरा

आरजी लक्सरी प्रोजेक्ट के खरीदारों ने 2009 में फ्लैट बुक कराए थे. उनका आरोप है कि तब से अब तक वे घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. खरीदारों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर ने उनके 620 करोड़ रुपए हड़प लिए.

फ्लैट खरीदारों का बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो- रामकिंकर सिंह) फ्लैट खरीदारों का बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो- रामकिंकर सिंह)
aajtak.in/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

फ्लैट न मिलने से परेशान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट बायर्स ने आरजी लक्सरी प्रोजेक्ट के मालिक राजेश गोयल के घर की घेराबंदी कर दी. उनका घर दिल्ली के पंजाबी बाग में है. फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों ने राजेश के खिलाफ नारेबाजी की. कई दिनों से ये खरीदार फ्लैट न मिलने से परेशान हैं. 1672 फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर राजेश गोयल ने 620 करोड़ के फ्लैट हड़प लिए हैं.

Advertisement

2009 में बिल्डर ने किया था प्रोजेक्ट लॉन्च

बिल्डर राजेश गोयल का आरजी लक्जरी प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है. गोयल ने 2009 में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था. फ्लैट खरीदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों के 620 करोड़ रुपये हड़प लिए. बिल्डर राजेश ने लक्जरी प्रोजेक्ट का सपना दिखाकर 1672 फ्लैटों की बुकिंग की, जिसमें बिल्डर ने लक्जरी फ्लैट देने का झूठा वादा किया.

सालों इंतजार के बाद खरीदारों का सब्र का बांध टूटा

फ्लैट खरीदारों का कहना है कि वे कई सालों से फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन फ्लैट अब तक नहीं मिला. उन्होंने बताया कि खरीदार कई दिनों से उसके दिल्ली ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं पर बिल्डर राजेश गोयल कभी नहीं मिलता. अगर बिल्डर से मिलने उसके घर जाते हैं तो वह वहां भी बातचीत करने के लिए नही मिलता. वहीं दूसरी ओर साइट पर भी चार साल से काम बंद है.

Advertisement

आज सोमवार को परेशान फ्लैट खरीदारों ने भीड़ इकट्ठा कर बिल्डर के घर को दोनों तरफ से घेर लिया. प्रदर्शन के दौरान कई महिलाएं और बच्चे कड़ी धूप में खड़े रहे. फ्लैट खरीदारों के बच्चे फूल लेकर भी पहुंचे थे पर बिल्डर राजेश गोयल के घर से कोई बाहर नहीं आया. नेफोमा संस्था के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया, 'पुलिस की दो पीसीआर भी आई और पुलिस इंस्पेक्टर भी आए. उन्हें फ्लैट खरीदारों ने कहा कि हमें बिल्डर से मिलवा दो लेकिन वो भी बिल्डर से मिलवाने में नाकाम रहे.' खरीदारों का कहना है कि न ही बिल्डर मिल रहा है और न ही फ्लैट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement