Advertisement

फ्लाइट्स में बम की धमकी देने वालों की खैर नहीं... दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से मांगी डिटेल

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को पत्र लिखकर फ्लाइट्स के लिए धमकी भरे संदेश पोस्ट करने वाले अकाउंट्स की डिटेल मांगी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम धमकी के मामलों की जांच के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

पिछले तीन दिनों में एक दर्जन विमानों में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जांच में सभी धमकियां झूठी पाई गई हैं. कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिली बम की झूठी धमकियों पर अपनी जांच तेज करते हुए, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को पत्र लिखकर धमकी भरे संदेश पोस्ट करने वाले अकाउंट्स की डिटेल मांगी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 180 लोगों को लेकर बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर के विमान में बम की धमकी के संबंध में एक FIR दर्ज की और इस महीने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सामने आए इसी तरह के सात अन्य मामलों की जांच भी शुरू की.

धमकी के मामलों की जांच के लिए बनी टीम
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम धमकी के मामलों की जांच के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) की एक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है.

'वीपीएन या डार्क वेब ब्राउजर से किए गए पोस्ट'

बुधवार को पुलिस ने धमकी भरे पोस्ट शेयर करने वाले हैंडल को निलंबित करने और पोस्ट हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा, 'ऐसा संदेह है कि हैंडलर ने एक्स पर अकाउंट सेट करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) या डार्क वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किया और फिर एक से अधिक अकाउंट से मैसेज पोस्ट किए.आईपी एड्रेस पाने के लिए हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिखा है.'उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस से भी संपर्क किया है और उन्होंने मामले में एफआईआर भी दर्ज की है.

Advertisement

इस महीने आए बम की धमकियों से जुड़े 8 मामले

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बुधवार को कहा, 'हवाईअड्डा पुलिस ने इस महीने बम की धमकियों से जुड़ी आठ घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. वैरिफिकेशन और इंस्पेक्शन के बाद, सभी धमकियों के अफवाह होने की पुष्टि की गई.' उन्होंने कहा कि इन झूठे अलार्मों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है ताकि उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें और यात्रियों और हवाई अड्डे के संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement